हरियाणा में लूटपाट करता था गिरोह, पुलिस ने पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 4:36 PM (IST)

रोहतक। रोहतक पुलिस ने हरियाणा के 3 जिलों में लूटपाट करने वाला गिरोह को पकड़ा है। पुलिस की अपराध जांच शाखा ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 पिस्तौल, 8 कारतूस व एक कार बरामद हुई है। इन लुटेरों ने झज्जर में 8, गुरूग्राम में 3 और रोहतक में 2 वारदातों को अंजाम दिया। सभी लुटेरे झज्जर जिले के रहने वाले हैं और ज्यादातर वाहन व शराब के ठेकों की लूटपाट में शामिल हैं।

रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा को सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड स्थित सनसिटी के पास कुछ संदिग्ध युवक एक कमरे में मौजूद हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दबोच दिया। पूछताछ के दौरान युवकों की पहचान झज्जर के फतेहपुरी निवासी अमित उर्फ सीटू, मंजीत उर्फ बॉक्सर, झज्जर के बाघपुर निवासी संदीप उर्फ मोनू व दीपक और झज्जर के सुराहा निवासी रणजीत उर्फ बल्लू के रूप में हुई। पुलिस को उनके पास से 5 हथियार भी मिले। इसी दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि ये युवक दिल्ली रोड पर इंडस पब्लिक स्कूल के साथ बने पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रच रहे थे।

रोहतक के एसपी पंकज नैन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वारदातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने झज्जर, गुरुग्राम व रोहतक में लूट की वारदातों को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की। पुलिस को आरोपियों के पास से जो कार बरामद हुई है, वह फरवरी 2018 में गुरुग्राम से लूटी गई थी। इसके अलावा आरोपी सुनसान इलाकों में बने शराब के ठेकों पर लूटपाट करते थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे