फरवरी में ऐसी रही यात्री कार, युटिलिटी, दोपहिया...की बिक्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 4:27 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में यात्री कारों की बिक्री में इस साल फरवरी में 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। उद्योग संगठन की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यात्री कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्शायी गई है।

सोयायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बताया कि फरवरी 2018 में 17,9122 यात्री कारों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल फरवरी 2017 में 1,72,737 कारों की बिक्री हुई थी।

वहीं, युटिलिटी वीकल्स यानी मालवाहक वाहनों की बिक्री में पिछले महीने 21.82 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 80,254 वाहनों की बिक्री हुई जबकि वैन की बिक्री 5.36 फीसदी घटकर 15,953 रह गई।

उद्योग संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में फरवरी के दौरान 7.77 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और कुल 2,75,329 घरेलू यात्री वाहन फरवरी में बिके जबकि पिछले साल फरवरी में 2,55,470 वाहन बिके थे।

वाणिज्यिक वाहनों का सेगमेंट आर्थिक गतिविधियों का संकेतक होता है जिसमें 31.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 87,777 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तिपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 76.67 फीसदी बढक़र 62,463 हो गई।

इसके अलावा, फरवरी में कुल 16,85,814 दोपहिया वाहन बिके जिनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल हैं और यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.77 फीसदी अधिक है।

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में फरवरी के दौरान वाहनों की बिक्री में 22.77 फीसदी का इजाफा हुआ और सभी सेगमेंट व केटेगरी को मिलाकर कुल 21,11,383 वाहन फरवरी में बिके।

इसके अतिरिक्त सभी केटेगरी में वाहनों का कुल निर्यात 26.04 फीसदी बढक़र 3,58,001 हो गया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...