राज्यसभा चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच में सभी दुरुस्त पाए गए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 3:56 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गये सभी नौ नामांकन पत्रों की मंगलवार को विधानसभा में जांच की गयी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गए।

निर्वाचन अधिकारी अखिल अरोरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के भूपेन्द्र यादव, मदन लाल एवं किरोडी़ लाल के तीन-तीन नामांकन पत्रों की निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष बारीकी से जांच की गयी।

नामांकन पत्रों की जांच पर्यवेक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, सहायक रिटर्निंग आफीसर महेश कुमार शर्मा, तीनों प्रत्याशियों के अभिकर्ता योगेन्द्र सिंह तंवर, सौरभ सिंह समशेरी एवं नाहर सिंह माहेश्वेरी की मौजूदगी में की गयी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई। राज्यसभा निर्वाचन के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मार्च 2018 है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे