पूजा करते समय सिर ढकने के पीछे ये है बड़ा कारण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 3:02 PM (IST)

वैसे तो हर धर्म के अपने अलग-अलग विचार होते हैं। लेकिन एक चीज सभी धर्मों में कॉमन है वो है वो है सिर ढक कर पूजा करना। चाहे वो मंदिर हो या फिर मसजिद या फिर गुरूद्वारा..हर जगह आपको लोग ऐसे मिलेंगे जो सिर ढक कर पूजा करते हैं। तो आज हम अपने आर्टिकल के जरिये आपको बताएगें इस बात का रहस्य।

जिसको आप आदर देते हैं उनके आगे हमेशा सिर ढक कर जाते हैं इसी कारण कई महिलाएं जब भी अपने सास-ससुर या बड़ों से मिलती हैं तो सिर ढक लेती हैं।

सिर के मध्य में सहस्त्रारार चक्र होता है जिस पर पूजा करते वक्त निगेटिव चीजों का असर नहीं होना चाहिए इस कारण सिर ढक कर पूजा करनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऐसा माना जाता है कि सिर ढकने से मन एकाग्र रहता है।

ये भी पढ़ें - गुरू चाण्डाल योग