RTE: सत्र 2018-19 में निशुल्क प्रवेश के लिए आज निकलेगी लाटरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 11:16 AM (IST)

जयपुर। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए मंगलवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के जरिए प्रवेश का वरीयता क्रम तय होगा।

आगामी सत्र 2018-19 में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च थी। अंतिम तिथि तक निजी स्कूलों की चार लाख सीटों पर प्रवेश के लिए 2.62 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन विद्यार्थियों ने 28374 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया।

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश चन्द्र ने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल के ब्लॉक नंबर 5 स्थित राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के सभागार में ऑनलाइन लॉटरी निकालेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे