नरेश अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी पर अखिलेश बोले, महिला आयोग करे कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 09:51 AM (IST)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की नई पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। नरेश अग्रवाल अभिनेत्री और सपा नेता जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर विवादों में फंसते नजर आ रहे है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाये। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।’

नरेश अग्रवाल के बयान के कुछ ही देर बाद विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने नरेश अग्रवाल के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया था। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है। सुषमा स्वराज के बाद स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध दर्ज कराया है।

नरेश अग्रवाल के बयान पर मचे बवाल के बाद बीजेपी की किरकिरी हुई तो पार्टी को सफाई देनी पड़ी। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोर्चा संभाला और पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि बीजेपी सभी लोगों का सम्मान करती है। वह किसी भी वर्ग समुदाय से हो, या फिल्मों से हो।
आपको बता दें कि सोमवार शाम को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल जब मीडिया से मुखातिब हुए तो इशारों में उन्होंने जया बच्चन पर जो टिप्पणी की उससे बवाल मच गया। नरेश अग्रवाल ने कहा कि डांस करने वालों की वजह से सपा में मेरा राज्यसभा का टिकट काटा गया। उनके इस बयान से पार्टी के लिए कुछ देर के लिए असहज स्थिति हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे