शमी की मुश्किलें बढ़ीं, कोलकाता पुलिस ने BCCI से मांगा यह ब्यौरा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 2:53 PM (IST)

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वे इन दिनों पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। अब कोलकाता पुलिस ने भी उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी लिखते हुए 27 वर्षीय शमी को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। पुलिस ने शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा ब्यौरा मांगा है। पुलिस ने पूछा है कि क्या शमी भारतीय टीम के साथ ही फ्लाइट में थे या किसी अन्य फ्लाइट से उन्होंने अपने खर्चे पर यात्रा की। साथ ही क्या वे दुबई टीम के साथ या फिर अकेले गए थे।

उल्लेखनीय है कि हसीन ने आरोप लगाए थे कि शमी ने उसके साथ दुबई में पाकिस्तानी लडक़ी अलिश्बा से मिलने के बाद मारपीट की। हसीन ने शमी के भाई पर भी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। शमी पर मारपीट, दहेज के लिए प्रताडऩा, अवैध संबंध और फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शमी के साथ-साथ उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि शमी, हसीन के साथ सुलह करना चाहते हैं। शमी ने कहा था कि अगर घर की बात आपस में निपटा ली जाए तो अच्छा है। कोई हसीन को भडक़ा रहा है ताकि मेरा करियर खत्म हो जाए। दूसरी ओर, हसीन ने आरोप लगाए हैं कि उसने शमी को पहले भी बहुत समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह पीछे नहीं हटा। वर्ष 2013 में करियर शुरू करने वाले शमी अब तक 30 टेस्ट में 110, 50 वनडे में 91 और 7 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी