स्पेनिश लीग : सेविला को हरा चैंपियंस लीग के करीब पहुंचा वेलेंसिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 12:44 PM (IST)

सेविला (स्पेन)। स्पेनिश क्लब वेलेंसिया ने लीग के 28वें दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेविला को 2-0 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद वेलेंसिया के अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने और चैंपियंस लीग के अगले सत्र में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रेमोन सांचेज पीसजुआन स्टेडियम में 2004 के बाद पहली जीत दर्ज करने वाला वेलेंसिया अंकातलिका में चौथे पायदान पर है और उसके पांचवे पायदान पर मौजूद सेविला से 11 अंक ज्यादा हैं। मेजबान टीम ने शनिवार को हुए मैच की दमदार शुरुआत की और वेलेंसिया के गोल पर कई हमले किए। लेकिन, मेहमान टीम की डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सेविला को बढ़त नहीं लेने दी।

मैच के 25वें मिनट में वेलेंसिया के स्ट्राइकर रॉड्रिगो ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम ने बराबरी का गोल करने के बहुत प्रयाए किए लेकिन 68वें मिनट में रॉड्रिगो ने अपना दूसरा गोल करके सेविला की जीत की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोनाल्डो के दम पर रियल मेड्रिड ने आईबार को हराया

आईबार।
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने लीग के 28वें दौर के मुकाबले में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों की बदौलत आईबार को 2-1 से परास्त किया। गोल करने के मामले में इस सत्र के सभी टूर्नामेंट में रोनाल्डो (33) केवल टॉटेनहम के स्ट्राइकर हैरी केन (35) से पीछे हैं। शनिवार को खेले गए लीग के 28वें दौर के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के पहले हाफ में मेजबान टीम ने रियल मेड्रिड पर दबाव बनाया लेकिन रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल दाग कर मेहमान टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

पहला गोल खाने के बाद आईबार ने सधा हुआ खेल दिखाया और 50वें मिनट में इवान रामीस ने गोल दाग कर मेहमान टीम की मैच में वपसी करा दी। इसके बाद भी आईबार ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा लेकिन रोनाल्डो ने 84वें मिनट में गोल दाग कर मेजबान टीम की जीत की उम्मीदों को धुंधला कर दिया। मेड्रिड अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...