सांसद बाजवा बंधुओं पर 30 करोड़ का कर्जा, वसूली के नोटिस जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 11:31 PM (IST)

चंडीगढ़/गुरदासपुर। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा, कादियां से कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा तथा उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ है। उनके परिवार पर करीब 30 करोड़ का बैंक लोन है।

पंजाब और सिंध बैंक द्वारा की गई शिकायत के बाद चंडीगढ़ की डैबिट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डी.आर.टी.) ने बजावा ब्रदर्स को 13 मार्च को होने वाली सुनवाई में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि लोन की रिकवरी के लिए डी.आर.टी. ने पिछले साल 10 तथा 24 अक्तूबर को राज्यसभा सांसद प्रताप बाजवा, उनके भाई,मां गुरबचन कौर,फतेहजंग की पत्नी हनीला तथा फिरोजपुर के जगदीश बिश्नोइ को नोटिस भेजा था। बैंक एडवोकेट आई.पी. सिंह के माध्यम से 30.80 करोड़ रुपए की वसूली करना चाहता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे