मदनलाल सैनी के जरिए माली मतदाताओं को खींचने का प्रयास

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 6:54 PM (IST)

संजय कुमार
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मदनलाल सैनी को उम्मीदवार बना एक तीर से दो शिकार करने का प्रयास किया है। पार्टी ने सैनी को राज्यसभा का टिकट देकर एक तरफ माली मतदाताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है। दूसरी ओर इस वर्ग के मतदाताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जरिए कांग्रेस के झुकाव से भाजपा की ओर लाने का प्रयास किया है।

राजस्थान में माली समाज के मतदाता बड़ी संख्या में हैं। ओबीसी में यह जाट और यादव के बाद तीसरा सबसे बड़ा वर्ग है। भैरोसिंह शेखावत के समय से ही माली समाज भाजपा के साथ था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से इस समाज का झुकाव कांग्रेस की तरफ हो गया। गहलोत माली समाज के सर्वमान्य नेता हैं। माली मतदाताओं का झुकाव पहले भाजपा की तरफ था। राजे मंत्रिमंडल में इस समय माली समाज की तरफ का प्रतिनिधित्व कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी कर रहे हैं, लेकिन माली समाज के मतदाताओं पर उनकी पकड़ कम है। माली समाज में अशोक गहलोत के प्रभाव को कम करने के लिए मदनलाल सैनी को राज्यसभा में भेजा जा रहा है। सैनी सीकर से है लेकिन पिछले कुछ समय से नवलगढ़ में सक्रिय है। वे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश माथुर के नजदीकी माने जाते हैं। शेखावटी इलाके में माली समाज के मतदाता बड़ी संख्या में हैं। उन्हें भी अपना वोट बैंक बनाने के लिए भाजपा ने सैनी को टिकट दिया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान
मदनलाल सैनी ,प्रखर ओजस्वी वक्ता जनसंघ के पुरोधा है। उनकी भाजपा के दिग्गज नेता की राष्ट्रीय स्तर पर  एक अलग  पहचान है। भारतीय मजदूर संघ के वर्षो से राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे, प्रदेश भाजपा में तीन बार महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं । प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुबह से शाम तक सेवाएं देते रहे है । सीकर की पुरोहित जी की ढाणी निवासी सैनी ने दो बार झुंझुनू लोकसभा से   कांग्रेस के दिग्गज नेता शीशराम ओला के सामने चुनाव लड़ा जिनमे कुछ ही वोटों से हार का सामना करना पड़ा । झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी से भी दो तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ा जिसमे वे एक ही बार जीत दर्ज कर सके।

यह भी पढ़े : एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए