गोविंद सिंह ठाकुर ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो की दवाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 4:44 PM (IST)

कुल्लू। वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को मनाली के नागरिक अस्पताल परिसर में बच्चों को पोलियो की दवाई की बूंदें पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान कुल्लू जिला में पांच साल तक की आयु के लगभग 35,383 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला भर में 400 बूथ स्थापित किए गए हैं। मुख्य बैरियरों व जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर 13 और झुग्गी बस्तियों में 10 विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं। अभियान में 1600 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अभियान के दूसरे व तीसरे दिन 12-13 मार्च को स्वास्थ्य कर्मचारी छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाएंगे। इस दौरान जिले भर के सभी 90,185 घरों को कवर किया जाएगा। वन मंत्री ने सभी जिलेवासियों से इस अभियान को कामयाब बनाने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम रमन घरसंगी, सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा, पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे