घर से कॉकरोच की छुट्टी करते-करते पड़ गए लेने के देने

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 4:20 PM (IST)

नई दिल्ली। घरों में चाहे कितनी भी सफाई रखी जाए, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि रसोई कीड़े-मकोड़ों और कॉकरोच से अछूती रहे। ये कभी भी खाने का मजा किरकिरा कर सकते हैं। कई लोग इनसे खिन्न करते हैं, खास तौर से गृहिणियां।

आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वह कॉकरोच से ही संबंधित है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक आदमी को कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए की गई पहल काफी भारी पड़ गई। हुआ यूं कि माउंट ईसा क्षेत्र में रहने वाले एबल स्मिथ परेड कॉकरोच से काफी परेशान था।

उसने किचन में एक कॉकरोच को जलाने के लिए कीड़े मारने वाले स्प्रे को आग फेंकने वाले उपकरण की तरह इस्तेमाल किया। इससे निकाली चिंगारी ने आग भडक़ा दी और घर के अगले हिस्से को तो नुकसान पहुंचा ही, साथ ही उस व्यक्ति के सिर में भी चोट लग गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि खुशकिस्मती यह रही कि उस समय घर में मौजूद स्मिथ के 9, 11 और 17 साल के तीन बेटों को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पहुंची क्वींसलैंड एंड इमरजेंसी सर्विसेज की दमकल ने आग पर काबू पाया। दूसरी ओर, स्मिथ की मां का कहना है कि आग स्टोव के फटने से लगी। स्मिथ अब अस्पताल से बाहर आ गया है।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!