स्पेनिश लीग : लियोनेल मेसी के बगैर जीता बार्सिलोना, इन्होंने दागे गोल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 2:32 PM (IST)

मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने स्पेनिश लीग में मलागा के खिलाफ खेले गए मैच में अपने स्टार अर्जेंटीनी खिलाड़ी लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी के बावजूद जीत हासिल की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीग के 28वें दौर में बार्सिलोना ने मलागा को 2-0 से मात दी। मेसी तीसरी बार पिता बने हैं।

शुक्रवार रात को उन्होंने बेटे के रूप में तीसरे बच्चे का स्वागत किया। इस कारण वे मलागा के खिलाफ खेले गए मैच में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए। इस मैच में बार्सिलोना ने पहले हाफ में ही अच्छी शुरुआत की। लुइस सुआरेज और कोटिन्हो ने टीम के लिए गोल किए। सुआरेज ने 15वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दी।

इसके बाद, कोटिन्हो ने 28वें मिनट में गोल कर क्लब को 2-0 से आगे किया। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने अपने अच्छे डिफेंस से मलागा को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 2-0 से ही जीत हासिल की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जर्मन लीग : लीग सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचा शाल्के

मेंज (जर्मनी)।
जर्मन लीग के 26वें दौर के मुकाबले में शाल्के ने मेंज को मात देकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ओपेल एरीना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शाल्के ने मेंज को 1-0 से हराया। शाल्के की इस लीग में यह लगातार चौथी जीत है। उसके पास अब 46 अंक है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज बोरूसिया डार्टमंड से चार अंक आगे है।

इस बीच, मेंज अंकतालिका में 16वें स्थान पर है। वह रेलीगेशन जोन में पहुंचने से एक स्थान आगे है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद, 56वें मिनट में डेनियल केलिगिउरी ने शाल्के के लिए गोल किया और उसे 1-0 से जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...