स्मार्ट और डिजिटल राजस्थान समिट एवं एक्सपो 14 एवं 15 मार्च को

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 1:43 PM (IST)

जयपुर। भारत का सबसे बड़ा इवेंट ‘स्मार्ट एंड डिजीटल राजस्थान समिट एवं एक्सपो 2018‘ का आयोजन 14 एवं 15 मार्च को जयपुर के होटल मैरियट में किया जायेगा। दो दिवसीय इस आयोजन में 14 मार्च को राजस्थान की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे विशिष्ट अतिथि होंगी।

इस कार्यक्रम का आयोजन इंडो-अमेरिकन चैम्बर आॅफ काॅमर्स (आईएसीसी) द्वारा राजस्थान सरकार एवं नवाचार पर फोकस करने वाले भारत के पहले प्रगतिषील मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘द गिल्ड‘ के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन को राजस्थान सरकार के शहरी विकास एवं आवासन (यूडीएच) विभाग का भी सहयोग प्राप्त है।

इस आयोजन में आने वाली अन्य प्रमुख हस्तियों में यूडीएच एवं एलएसजी मंत्री तथा रूडसीको के चेयरमैन, श्रीचंद्र कृपलानी; जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी; जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन, डाॅ. मंजीत सिंह (आईएएस); आईजीबीसी की पाॅलिसी एंड एडवोकेसी कमेटी के चेयरमैन, वी.सुरेश; जे-मोहनको कंस्ट्रक्षन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, जैमिनी ओबेराॅय और आईएससीसी के नेशनल पे्रसीडेंट, वसंत सुब्रमण्यन शामिल है।

सेमिनार के दौरान भविष्य के शहरों का निर्माण: स्मार्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्टर टेक्नोलाॅजी और स्मार्टर सिटीजन्स, स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटीज के निर्माण का वैश्विक परिदृष्य, दुनिया भर के अनुभव, स्मार्ट सिटीज की दुनिया में इंडस्ट्री एडवांसमेंट्स, डिजीटल इंडिया - आधुनिक सार्वजनिक सुविधाओं का विकास आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में सरकार, स्मार्ट सिटी प्रतिनिधि, यूएलबी और निजी स्टेकहोल्डर्स को एक प्लेटफार्म पर लाया जायेगा, ताकि वे विभिन्न मुद्दों पर परस्पर चर्चा कर सकें और स्मार्ट सिटीज निर्माण के अभियान को आगे बढाने की रणनीति तैयार कर सकें।

आईएससीसी के बारे में -
इंडो-अमेरिकन चैम्बर आॅफ काॅमर्स (आईएसीसी) की स्थापना 1968 में हुई थी। यह भारत और अमेरिका के मध्य आर्थिक सम्बन्धों को आगे बढाने वाली शीर्ष संस्था है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे