अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसे शुरुआत करेगी टीम इंडिया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 12:56 PM (IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका में तीन देशों की त्रिकोणीय टी20 सीरीज (निदास ट्रॉफी) खेल रही है। इससे पहले भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। वहां उसने सबसे पहले तीन मैच की टेस्ट सीरीज से शुरुआत की। इसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद भारत छह मैच की वनडे सीरीज 5-1 से और तीन मैच की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा। अब इस साल भारत को पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया है कि इन दोनों देशों में हालात के अनुकूल ढलने के लिए टेस्ट से पहले सीमित ओवरों (टी20, वनडे) की सीरीज खेली जाएगी।

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि टीम प्रबंधन से मिले फीडबैक के बाद हमने इस मामले पर गंभीर विचार किया है। अब भारत पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा और फिर टेस्ट।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस तरह से टीम को विदेशी हालातों का जायजा लेने में मदद मिलेगी और खिलाड़ी आसानी से स्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सकेंगे। जौहरी ने अगले पांच साल तक भारत के विदेशी दौरों के कार्यक्रम पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये चार साल का एफटीपी कार्यक्रम है और ये बदलाव हमने केवल मौजूदा कार्यक्रम में किए हैं। लेकिन फैसला लिया गया है कि 2019-2023 तक भारतीय टीम के पूरे फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के लिए ये मुद्दा उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...