दूसरा टेस्ट : एबी डिविलियर्स के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ली बढ़त

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 11:39 AM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर 20 रन की बढ़त हासिल कर ली और उसके तीन विकेट बचे हैं। शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 95 ओवर में सात विकेट पर 263 रन हो गए थे।

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 74 और वर्नोन फिलेंडर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। डिविलियर्स ने 81 गेंदों पर 14 और फिलेंडर ने 39 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ लिए हैं।

डिविलियर्स के साथ सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और हाशिम अमला भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे। एल्गर ने 197 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57 और अमला ने 148 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 56 रन जुटाए। नाइट वाचमैन कागिसो रबाडा 29 रन पर आउट हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एडेन मार्कराम 11, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 9 और डी ब्रुइन 1 रन ही बना सके। पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 तथा मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड व नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 71.3 ओवर में 243 रन पर सिमट गई थी। डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। रबाडा ने पांच, लुंगी एनजिडी ने तीन और फिलेंडर ने दो विकेट झटके। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी