ISL-4 : फाइनल का लक्ष्य लेकर उतरेंगे पुणे और टॉपर बेंगलुरू

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 11:12 AM (IST)

बेंगलुरू। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में आज रविवार को लीग टॉपर और मेजबान बेंगलुरू एफसी का सामना पहली बार सेमीफाइनल खेल रहे एफसी पुणे सिटी से होगा। बेंगलुरू जहां पहली बार इस लीग में खेल रही है वहीं पुणे पहली बार फाइनल के करीब है। ऐसे में श्री कांतिरावा स्टेडियम में एक रोचक मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरेंगी।

बेंगलुरू को यकीन है कि वह अपने घर में पुणे को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लेगी वहीं पुणे को इस बात का यकीन है कि अपने घर में बेंगलुरू को गोलरहित बराबरी पर रोकने के बाद अब उसके लिए जीत के आसार बढ़ गए हैं। घर में बेंगलुरू का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने नौ में से छह मैच जीते हैं। अंतिम मिनट में हुए गोलों के कारण उसे चेन्नयन एफसी और जमशेदपुर एफसी के हाथों हार मिली थी। पुणे के खिलाफ अपने घर में इस टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला था।

पुणे की टीम अगर दोबारा यही स्कोर हासिल करने में सफल रही तो वह अवे गोल नियम के आधार पर आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। अवे गोल नियम पहली बार आईएसएल में जोड़ा गया है। बेंगलुरू ने अगर पहले चरण के मुकाबले में पुणे के खिलाफ गोल कर दिया होता तो उसके लिए काफी कुछ आसान हो जाता। अब उसे पुणे के दो करिश्माई स्ट्राइकरों-मार्सेलिन्हो और एमिलियानो एल्फारो से होने वाले खतरे से हमेशा सचेत रहना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपने घर में हुए पहले चरण के मुकाबले के बाद पुणे के मुख्य कोच रैंको पोपोविक ने साफ कर दिया था कि उनकी टीम एक ही लक्ष्य के साथ बेंगलुरू पहुंची है और वह लक्ष्य है गोल करना और मैच जीतना। पुणे की टीम अगर ड्रा भी करने में सफल रही तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। पोपोविक हालांकि इस अहम मैच के दौरान टेक्निकल बेंच पर नहीं होंगे।

बीते मैच में रेफरी और मैच अधिकारियों की जरूरत से अधिक आलोचना करने के कारण वह निलम्बित हैं और इस मैच के दौरान स्टैंड में बैठे दिखेंगे। पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची पुणे की टीम के साथ बेशक उसके कोच नहीं होंगे लेकिन उसके सभी खिलाड़ी उसके साथ होंगे। अपने खिलाडिय़ों के दम पर पुणे की टीम बेंगलुरू को उसी के घर में हराकर अपने लिए इतिहास रचना चाहेगी।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....