स्वास्थ्य विभाग के तीन नवाचारों को मिला राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच अवॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 मार्च 2018, 9:32 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए तीन नवाचारों को शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन एवं उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए राजस्थान को यह सम्मान मिला है। इसके लिए मिशन निदेशक एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने विश्वास व्यक्ति किया कि स्वास्थ्य विभाग निरंतर नवाचारों के माध्यम से आम आदमी को और भी प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराएंगे।

जैन ने बताया कि राजस्थान पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन एवं जीपीएस बेस्ड ट्रैकिंग एंड मॉनीटरिंग आफ मोबाइल मेडिकल सर्विसेज को राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच अवॉर्ड गोल्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही राजस्थान पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन, जीपीएस बेस्ड ट्रैकिंग एंड मानिटरिंग आफ मोबाइल मेडिकल सर्विसेज एवं आरोग्य आनलाइन अपटू सीएचसी लेवल नवाचार को स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवॉर्ड मिला है।

विभाग की ओर से यह पुरस्कार राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. जलज विजय, सलाहकार आईटी सोमेश, निशांत मेहता, पीसीपीएनडीटी सेल के अभिमन्यु तोमर ने प्राप्त किया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे