किसान महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए बजाया आंदोलन का बिगुल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 मार्च 2018, 7:38 PM (IST)

भरतपुर। नगर विधानसभा के सीकरी अनाज मंडी में शनिवार को एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। इसमें नगर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लेकर महापंचायत को संकल्प दिवस के रूप में मनाया और क्षेत्र में पानी की मांग, बिजली, सड़क के साथ अन्य मांगों को लेकर एक बड़ी लड़ाई लड़ने का आगाज किया। महापंचायत का आयोजन किसान नेता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में हुआ।

फौजदार ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नगर विधानसभा क्षेत्र आजादी के बाद से ही दयनीय स्थिति में रहा है, जहां किसी भी प्रकार के विकास कार्य की आधारभूत सुविधाएं क्षेत्र के निवासियों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, चाहे कोई भी सरकार प्रदेश में बनी हो, लेकिन नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में हर सरकार ने अनदेखी की है। अब क्षेत्र के लोगों ने पंचायत में अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने, किसानों को कृषि के लिए गुड़गांव कैनाल से यमुना जल की उपलब्ध कराने, क्षेत्र की टूटी सड़कें सही कराने, बिजली जैसी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने का बिगुल बजाया है। जो मांग पूरी नहीं होने तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में और केंद्र में भाजपा की सरकार है। साथ ही भरतपुर लोकसभा से सांसद भी भाजपा के हैं और नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार भाजपा के विधायक होने के बावजूद नगर विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरुद्ध होना एक शर्म की बात है। सरकार की अनदेखी इसमें उजागर होती है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र की जनता अपने हक को लेने के लिए आंदोलन करने का बिगुल बजाती है।

महापंचायत में मुख्य अतिथि नेम सिंह फौजदार का मेव समाज, सिख समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, सिख समाज, जाटव समाज सहित सभी वर्गों और समाजों के प्रतिनिधियों ने चांदी का मुकुट और साफा पहनाकर स्वागत किया। सीकरी संघर्ष समिति के संयोजक जगतार सिंह ने कहा कि किसान नेता नैंसी फादर के नेतृत्व में हुई किसान महापंचायत में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज आंदोलन का बिगुल बजाया गया है, जो मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे