कई वार्डों के लोगों को अब मिलेगा चंबल का पानी, टंकी के कार्य का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 मार्च 2018, 6:06 PM (IST)

भरतपुर। शहर के वार्ड नम्बर 9 में शनिवार को महापौर शिव सिंह भौंट ने वार्ड में बनाए जाने वाली टंकी के कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता उत्तम सिंह भी मौजूद रहे।

महापौर शिव सिंह भौंट ने बताया कि अमृत योजना के तहत इस टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी क्षमता करीब 10 लाख लीटर पानी की होगी। इस टंकी से वार्ड 6, 7, 8 तथा 9 के लोगों को चम्बल के पानी की सप्लाई हो सकेगी। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता उत्तम शर्मा ने बताया कि अमृत योजना के तहत भरतपुर के लिए 65 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसके तहत 12 टंकियां शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाई जानी हैं। इस मौके पर वार्ड 6 के पार्षद समन्दर सिंह, वार्ड 8 के पार्षद मोती सिंह, रूपेन्द्र सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे