यूजीसी नेट के लिए 6 मार्च से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 मार्च 2018, 10:39 AM (IST)

जयपुर। यूजीसी नेट यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हाेगी। परीक्षा (यूजीसी नेट) का आयोजन आगामी 8 जुलाई को होगा।

सहायक प्रोफेसर आैर जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 6 मार्च से भरे जा सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल है।

सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक यूजीसी नेट की फीस 6 अप्रैल तक जमा करवाई जा सकती है। फीस सिंडिकेट, कैनरा या फिर आईसीआईसीआई बैंकों की विभिन्न शाखाओं में चालान द्वारा जमा कराई जा सकती है। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। पर्टिकुलर्स में करेक्शन 25 अप्रैल से 1 मई के बीच करवाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे