अगर सवाई माधोपुर जिले में कहीं भी लगे आग... तो कैसे बुझेगी?

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 फ़रवरी 2018, 12:08 PM (IST)

सवाई माधोपुर। नगर परिषद की लापरवाही का परिणाम शहर को भुगतना पड़ रहा है। इसके पीछे नगर परिषद द्वारा खस्ताहाल हो चुके वाहनों पर ध्यान नहीं देना भी सबसे बड़ा कारण है। हाल ही सवाई माधोपुर में हिंगलाज स्थित कचरा डिपो में आग लग गई थी। इस पर जब देर रात लोगों ने दमकल के लिए फोन किए तो दमकल तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल वहां पहुंचने के बाद खराब हो गई। उसके बाद पुलिस लाइन से दूसरी दमकल को बुलाने के लिए फोन किए गए तो वह दमकल भी बैट्री डिस्चार्ज होने के कारण स्टार्ट नहीं हो पाई और दोपहर तक उसकी किसी भी फायर अधिकारी या नगर परिषद आयुक्त, नगर परिषद चेयरमैन तक ने सुध नहीं ली। अब अगर दमकलों की हालत ऐसी है तो आग को कैसे बुझाया जा सकेगा... यह सवाल लोगों के मन में घर कर गया है।

कचरा डिपो आए दिन कचरे में आग लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोपहर में कचरा डिपो में फिर आग लगी तो नगर परिषद आयुक्त को फोन किया गया। इस पर उन्होंने दमकल भिजवाने की बात कही, लेकिन मौके पर आग बुझाने दमकल नहीं पहुंची। बाद में जब पुलिस लाइन की दमकल को बुलाने के लिए कहा गया पता चला कि दमकल रात के बाद सही ही नहीं कराई गई। फायर कर्मचारी दमकल को धक्का लगाते नजर आए।

पहले हो चुका हादसे





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2 वर्ष पूर्व दमकल की खस्ता हालत के चलते बनास नदी के पास टायर फटने से 8 लोगों की जान भी चली गई थी, लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। यहां तक कि फायरमैन कर्मचारियों से बात करने के बाद सामने आया कि कर्मचारियों ने वाहनों की खस्ता हालत के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है, वाहनों को अब तक दुरुस्त नहीं कराया गया।

गर्मियों में रहेगी ज्यादा परेशानी



ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!

गर्मी के मौसम में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं होती हैं। ऐसे में अगर जिले में कहीं आग लगने की घटना हो जाए तो कैसे उस पर काबू पाया जाएगा। इतना ही नहीं दमकल में पानी भरने वाला बोरवेल भी कई महीनों से खराब पड़ा है, लेकिन उसकी सुध भी नगर परिषद अधिकारियों ने अब तक नहीं ली।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां



ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख