राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018, 9:59 PM (IST)

नई दिल्ली| राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा। ये सीटें 16 राज्यों में फैली हुई हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च है, और वोटों की गिनती 23 मार्च को होगी।

राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष अप्रैल और मई में समाप्त होने वाला है।

जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें से 10 उत्तर प्रदेश से, छह-छह बिहार और महाराष्ट्र से, पांच-पांच मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल से, चार गुजरात और कर्नाटक से, जबकि तीन-तीन सदस्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान से शामिल हैं।

दो सदस्य झारखंड से सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक सदस्य सेवानिवृत्त होंगे।

केरल की एक सीट के लिए उपचुनाव भी 23 मार्च को होगा, क्योंकि एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।


आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे