विजय हजारे ट्रॉफी : आंध्रप्रदेश से हारी दिल्ली, गंभीर हुए फ्लॉप

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018, 6:07 PM (IST)

दिल्ली। आंध्रप्रदेश ने यहां अपने गेंदबाजों के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 122 गेंदों पहले छह विकेट से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली। दिल्ली ने हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) जीती थी। गुरुवार को टॉस हारने के बाद दिल्ली ने पहले खेलते हुए 32.1 ओवर में 111 रन ही बनाए। गौतम गंभीर सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए।

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया। डी. शिवा कुमार ने चार, भार्गव भट्ट ने तीन और बी. अयप्पा ने दो विकेट लिए। जवाब में आंध्र ने 28.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। के. अश्विन हेब्बार ने 38, रिकी भुई ने 36 और बी. सुमंत ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। कप्तान ईशांत शर्मा, नितिन सैनी, पवन नैगी और नितिश राणा ने 1-1 विकेट लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सौराष्ट्र भी सेमीफाइनल में पहुंचा

दिल्ली में गुरुवार को ही खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने बड़ौदा को 8 गेंदों पहले 3 विकेट से हराया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247/8 रन बनाए। सोएब ताई ने नाबाद 72 और कृणाल पांड्या ने 61 रन ठोके। चिराग जानी ने चार और सैकरिया व मांकड़ ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सौराष्ट्र ने 48.4 ओवर में सात विकेट खोकर मंजिल तय कर ली। विकेटकीपर अवि बारोठ ने 82, एवी वासावादा ने 45 और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 40 रन की पारी खेली। अतित शेठ ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...