मनीष पांडे ने कहा, इन दो दिग्गजों के पदचिह्नों पर चलना आसान नहीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018, 12:55 PM (IST)

सेंचुरियन। मिडिल ऑर्डर में दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक जमाया। हालांकि इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। मनीष ने 48 गेंदों पर छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। काफी प्रतिभावान होने और समय-समय पर खुद को साबित करने पर भी मनीष टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

मैच के बाद मनीष ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मौके के लिए इंतजार थोड़ा मुश्किल होता है और यह आपके दिमाग में घर कर जाता है। खासकर इस दौरे में मैंने इसे काफी महसूस किया, लेकिन यही क्रिकेट है। आपको दिग्गज खिलाडिय़ों से युक्त भारतीय टीम में खेलने के लिए मौके का इंतजार करना होता है।

मनीष को छह मैच की वनडे सीरीज के किसी भी मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। भारत ने सीरीज 5-1 से जीती थी। मनीष के स्थान पर श्रेयस अय्यर को खिलाया गया। हालांकि उन्हें टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अवसर भुनाने में कोई चूक नहीं की। वे पहले मैच में 29 रन पर नाबाद रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनीष (28) ने कहा कि भारत के पास शीर्ष क्रम में बहुत अच्छी लाइनअप है और वे वनडे में 30-35 ओवर खेल लेते हैं। कोहली और फिर धोनी (कुछ अवसरों पर) जैसे खिलाड़ी मुझसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। हां, अगर ज्यादा मौके मिलते हैं तो मुझे लगता है कि अभी मैं जो कुछ कर रहा हूं, उससे बेहतर कर सकता हूं। नंबर पांच पर सुरेश रैना और युवराज सिह जैसे खिलाडिय़ों के पदचिन्हों पर चलना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....