बल्लेबाज ने मारा शॉट, गेंदबाज के सिर पर लगी बॉल, और फिर...वीडियो

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018, 7:05 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी चीजें होती रहती हैं, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छाप छोड़ देती है। कभी-कभार इन्हें चमत्कार भी कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही वाकया घटित हुआ न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में। हुआ यूं कि एक बल्लेबाज ने जोरदार शॉट लगाया और वह गेंद गेंदबाज के सिर से टकराकर सीमारेखा के बाहर पहुंच गई यानी बल्लेबाजी टीम के खाते में छह रन जुड़ गए।

दरअसल यह सब हुआ फोर्ड ट्रॉफी के तीसरे प्रीलिमिनरी फाइनल में ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल और कैंटरबरी के गेंदबाज एंड्रू एलिस के साथ। पारी के 19वें ओवर में रावल का शॉट एलिस के सिर के सामने के हिस्से से टकराया और फिर बॉउंड्री पार चला गया। अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया और फिर अपना फैसला बदला।

एलिस मस्तिष्काघात टेस्ट के लिए मैदान से बाहर चले गए। हालांकि वे खुशकिस्मत थे कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और उन्होंने मैदान पर लौटने के बाद छह ओवर डाले। उन्होंने बाद में जीत का विकेट भी लिया। यह मैच ऑकलैंड ने 107 रन से जीता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे