सचिन पायलट ने ब्यावर दुखांतिका में पीड़ितों को दी सांत्वना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018, 8:24 PM (IST)

अजमेर/जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार को अजमेर जिले के ब्यावर शहर पहुंचे। उन्होंने वहां गैस सिलेंडर फटने से हुई दुखांतिका वाले क्षेत्र का मुआयना किया। इसके बाद पायलट जोधपुर जिले के पीपाड़ पहुंचे और ब्यावर में वैवाहिक कार्यक्रम में हुए दर्दनाक हादसे में पीपाड़ निवासी विश्वास के दो मासूम पुत्रों की हुई अकाल मृत्यु को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

पायलट ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि किसी के वैवाहिक कार्यक्रम का इस तरह मातम में तब्दील हो जाना बहुत ही दुखद है। इस दर्दनाक हादसे ने 19 लोगों की जान ली है और 5 लोग गंभीर घायल हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मृतकों में दूल्हे की माताजी सहित 3 मासूम बच्चे एवं अन्य महिलाएं शामिल हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वथ होने की कामना भी की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों एवं पीड़ित परिवारों से जानकारी मिली है कि प्रशासन की लापरवाही एवं बचाव कार्य में गंभीरता नहीं बरतने से काफी लोगों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा है।


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग

मुआवजे के रूप में सरकार द्वारा जो सहायता राशि की घोषणा की गई है, वह भी पर्याप्त नहीं है। पीड़ित परिवारों में ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने अपना पूरा परिवार इस हादसे में खो दिया और अब उनका कोई सहारा नहीं बचा है।


ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

ऐसे में सरकार को पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के साथ सहायता राशि में भी बढ़ोतरी कर पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा