आर.के.एस.डी. कालेज के बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झटके 10 पदक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018, 5:48 PM (IST)

नवीन मल्होत्रा,कैथल। स्थानीय आर.के.एस.डी. कालेज के बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 10 पदक जीतकर चैम्पियनशिप की ओवरआल ट्राफी पर भी कब्जा जमाया। हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में कालेज द्वारा जीते गए पदकों में अनु, पूनम व नेहा ने गोल्ड मैडल हासिल किया तो मनजीत, रानी पूनिया, सुमन व अंजू ने रजत पदक प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया। इस तरह सोनिया, रीना व निर्मल अपने-अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रही। प्रिंसिपल डा. ओ.पी. गर्ग ने इन खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. गुरदीप भोला, बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह व गुरमीत सिंह सहित कोच अनूप धीमान भी मौजूद रहे।प्रिसिंपल ने अपने संदेश में खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कालेज के इन खिलाडिय़ों ने समय-समय पर न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग मुकाबलों तक कॉलेज की गूंज पहुंचाकर पदक हासिल करने का कई बार गौरव प्राप्त किया है।


उन्होंने कहा कि आर.के.एस.डी. कालेज की धरती खेलों की रत्नगर्भा है और यहां से बॉक्सिंग सहित अन्य कई खेलों के रत्न अपनी चमक समय-समय पर बिखरते रहे है। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. गुरदीप भोला ने बताया कि अनु ने 64 से 69 किलोग्राम वर्ग, पूनम ने 60 से 64 किलोग्राम वर्ग तथा नेहा ने 80 प्लस किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए जबकि मंजीत ने 54 किलोग्राम, रानी पूनिया ने 60 किलोग्राम वर्ग में, सुमन ने 75 प्लस किलोग्राम वर्ग में तथा अंजू ने 75 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक अपनी झोली में डाले। इसी तरह कांस्य पदक हासिल करने वालों में सोनिया ने 48 किलोग्राम,रीना ने 41 से 48 किलोग्राम, रीना ने 54 से 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे