राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी निशुल्क देख सकेंगे जीवन विज्ञान प्रदर्शनी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 10:31 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने स्थानीय एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में गुरुवार से शुरू हुई जीवन विज्ञान प्रदर्शनी को राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निशुल्क दिखाने के निर्देश दिए हैं।

सराफ ने कहा कि इस प्रदर्शनी में मानव शरीर से संबंधित विभिन्न अवयवों का प्रदर्शन किया गया है एवं यह प्रदर्शन विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि संबंधित शाला प्रधानाध्यापक अपने विद्यार्थियों की सूची मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को उपलब्ध कराएंगे एवं उनके द्वारा प्रस्तुत की गई सूची के आधार पर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे