मुख्यमंत्री अमरिन्दर और मंत्री अपना आयकर स्वयं अदा करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में आज सभी मंत्रियों ने स्वैच्छिक तौर पर अपना आयकर भरने के फ़ैसले का ऐलान किया है जो इस समय पर सरकारी खजाने में से अदा किया जा रहा है । यह घोषणा आज पंजाब मंत्रालय की मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से निजी तौर पर की गई अपील के बाद किया गया।

विधायकों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों द्वारा आयकर स्वयं अदा करने संबंधीे अंतिम फ़ैसला इस संबंधी प्रस्ताव पर विधायकों की फीडबैक मिलने के बाद लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में मंत्रियों और विधायकों सहित चुने हुए प्रतिनिधियों को सुझाव दिया था कि उनको अपना आयकर स्वयं अदा करना चाहिए जिसके बाद समूचे मंत्रीमंडल ने पहल करते हुये यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय आयकर सरकार द्वारा अदा किया जा रहा है जिसका भार सरकारी खजाने पर पड़ता। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि देश में शायद पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां सभी मंत्रियों और विधायकों का आयकर सरकार की तरफ से भरे जाने की प्रणाली अपनाई जाती है । उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार द्वारा 11.08 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया जा रहा है । इसमें से विधायकों के लिए 10.72 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में दिए जाते हैं जब कि बाकी पैसे मंत्रियों के लिए अदा किये जाते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी साथियों और धनाढ् किसानों को राज्य के बड़े सार्वजनिक हित में खेती ट्यूबवैलों पर मुफ़्त बिजली की सब्सिडी छोडऩे की भी अपील की ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे