उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर उनका करें संरक्षण : प्रवीण कुमार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 6:50 PM (IST)

जयपुर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की प्रथम बैठक गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) डॉ. प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विधिक मापविज्ञान, शिक्षा विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के तहत संचालित उपभोक्ता क्लबों की सक्रियता संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर उनका संरक्षण किया जाना चाहिए। संबंधित उपभोक्ता अपनी शिकायतों का निवारण जिले में स्थापित जिला मंच द्वारा कर सकता है। बैठक में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे