बज्जू से रणजीतपुरा सड़क के 20 किमी की मरम्मत की स्वीकृति इसी सप्ताह-खान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 4:59 PM (IST)

बीकानेर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बज्जू से रणजीतपुरा की क्षतिग्रस्त 41 किलोमीटर में से अधिक क्षतिग्रस्त 20 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत की स्वीकृति इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। इस कार्य पर 4 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

सानिवि मंत्री ने गुरूवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि ओसिया से रणजीतपुरा सड़क सड़क 115 किलोमीटर है, नोखा से बज्जू सड़क 145 किलोमीटर एवं बज्जू से रणजीतपुरा सड़क की लम्बाई 41 किलोमीटर है।

इस सड़क को स्विस चेलेंज पद्धति से मलेशिया से हुए करार में निर्माण हेतु शामिल किया गया था, लेकिन किन्हीं प्रक्रियात्मक कारणों से इसमें विलम्ब होने के कारण सड़क निर्माण प्रारम्भ नहीं हो पाया। साथ ही सड़क के जर्जर होने से लोगोेें को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि मार्च 2018 तक मलेशियन पैकेज के अन्तर्गत इस पर कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका तो इस सड़क को सीआरएफ अथवा एसआरएफ में शामिल करवाकर इनका सुधार कार्य कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे