निवाई में 106 किमी नॉन पेचेबल सड़कें सुधारी जाएंगी- PWD मंत्री यूनुस खान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 4:45 PM (IST)

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि निवाई विधानसभा क्षेत्र की 106 किलोमीटर क्षतिग्रस्त नॉन पेचेबल सड़कों को सुधारने की स्वीकृति इसी माह जारी कर दी जाएगी। इन सड़कों को सुधारने पर 21 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

खान ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि निवाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। क्षेत्र में 102 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से सोहेला-डिग्गी सड़क का काम चल रहा है। क्षेत्र में ग्रामीण गौरव पथ, नॉन पेचेबल, मिसिंग लिंक सड़कों के भी काम स्वीकृत किए गए हैं।

सानिवि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की झिराना से नानेर की क्षतिग्रस्त सड़क को 14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से, बौंली से निवाई सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को 15 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से और गहलोत से टोंक की सड़क को 24 करोड़ 91 लाख की लागत से सुधारने की स्वीकृति एसआरएफ बोर्ड में की जाएगी।

खान ने कहा कि टोंक व निवाई के बीच की एक माइनिंग सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी स्वीकृति खान विभाग ने जारी की है और सानिवि उसकी कार्यकारी एजेंसी है। इसका कार्य टोंक की ओर से प्रारम्भ किया गया है। इसके शेष भाग की भी स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निवाई विधानसभा क्षेत्र के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान की 14100 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 22 दिसम्बर 2017 को धौलपुर में पहले ही कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे