किसान कांग्रेस ने नाहरगढ़-गीगचा रोड के निर्माण की मांग उठाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 3:55 PM (IST)

बारां। किसान कांग्रेस ने नाहरगढ़ क्षेत्र में बिलोदा व गीगचा मोदरी रोड के निर्माण की मांग पर बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया कि किसान कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे खेत गांव चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नाहरगढ़ से बिलोदा व गीगचा मोदरी रोड के खस्ताहाल होने की समस्या उठाई थी। ग्रामीणों को रोड खराब होने के कारण आवाजाही में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। व्यक्ति बीमार होने या प्रसूता महिला को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर कई बार गंभीर रोगियों की रास्ते में मृत्यु तक हो जाती है। दोनों प्रमुख सड़कों से क्षेत्र के लगभग 40 गांव जुड़े हुए हैं। लेकिन निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को कष्ट झेलना पड़ रहा है। मीणा ने बताया कि चौपाल में यह विकट समस्या सामने आने पर किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मौके पर वस्तुस्थिति देखी। ज्ञापन में मांग की गई है कि तुरंत प्रभाव से बिलोदा व गीगचा रोड का निर्माण करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिवराज मीणा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुल्तान मंसूर, प्रभुलाल मीणा, वरिष्ठ किसान नेता भैरूंलाल गुर्जर, जिला प्रवक्ता जोधराज नागर, रमेश वर्मा आदि शामिल थे।
बारां

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे