अमावस्या पर हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 3:36 PM (IST)

करौली। अमावस्या के अवसर पर जन-जन के आराध्य मदन मोहन मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय के द्वारा टारगेटेड इंटरवेंशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें नशाखोरी, तनाव, बांझपन, संतानहीनता, रात में डरावने सपने आना जैसी बीमारियों पर मानसिक स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमराज मीणा ने सैकडों लोगों को उचित परामर्श और उपचार दिया।

इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि आज की तनावभरी व्यस्त दिनचर्या और तनाव के चलते देश में मानसिक रोगियो की संख्या लगातर बढती जा रही है। तनाव से बचने के लिए आजकल लोग नशे की लत का भी शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते बांझपन और संतानहीनता जैसे रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मानसिक स्वस्थ्य मिशन के तहत ऐसे रोगियों को लक्षित कर सर्वाधिक चहल पहल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस तरह के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। आज करौली के मदनमोहनजी मन्दिर में अमावस्या के अवसर पर जिलेभर से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नशा करने वाले और छोड़ चुके लोगों को भी परामर्श और उपचार देकर जीवन की नई दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।

ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल