खाद्य सुरक्षा योजना - 1 लाख 16 हजार लोगों के आवेदन लंबित, ढाई लाख से ज्यादा आवेदन निरस्त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 3:32 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए 31 जनवरी 2018 तक राज्य में 1 लाख 16 हजार 537 लोगों के आवेदन लंबित है। राजस्थान विधानसभा में पूछे गए सवाल पर यह जवाब खाद्य विभाग ने सदन को दिया है।

वहीं प्रदेश में जनवरी,2018 तक खाद्य सुरक्षा योजनान्‍तर्गत नाम जुड़वाने के लिए 8,56,239 आवेदन प्राप्‍त हुए थे। उनमें से 2,50,520 आवेदन निरस्‍त किये गये है। खाद्य विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने के लिए आवेदन के निस्‍तारण के लिए अधिकतम 30 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई है।

राज्‍य में खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों का दोबारा सर्वे करवाने की कोई कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन नहीं है। राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा से वंचित पात्र व्‍यक्तियों के समावेशन और अपात्र व्‍यक्तियों के निष्‍कासन के लिए अपीलीय प्रक्रिया लागू है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे