भिक्षा मुक्ति अभियान के तहत 4 नाबालिग बालकों को मिला संरक्षण

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 3:23 PM (IST)

भरतपुर। चाइल्ड लाइन टीम और मानव तस्करी विरोधी यूनिट भरतपुर द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गुरुवार को चार नाबालिग बच्चों को कबाड़ा बीनते एवं भीख माँगते हुए पकड़ा और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष देखरख एवं संरक्षण के लिए पेश किया गया।

मानव तस्करी प्रभारी पूरनचन्द ने बताया की भिक्षा मुक्ति अभियान के तहत आज चाइल्ड लाइन टीम के साथ थाना इलाका भरतपुर पहुंचे और 4 नाबालिग बालको को कबाड़ा बीनते एवं भीख मांगते हुए संरक्षण में लिया।

चाइल्ड लाइन निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बालकों को आज बाल कल्याण समिति के समक्ष देखरख एवं संरक्षण के लिए पेश किया गया। समिति के आदेश से अभी बालकों को ओपन शेल्टर में अस्थाई रहने के आदेश किये। चारो बालकोँ को ओपन शेल्टर होम में प्रवेश दिलवा दिया गया है।

कार्यवाही में चाइल्ड लाइन टीम मेंबर प्रेमराज परनामी, अनुराग उपमन, एवं योगेश उपाध्याय विशेष किशोर पुलिस इकाई भरतपुर आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे