राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष को सदन में गुस्सा क्यों आया ? पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 2:58 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में पर्ची के जरिये सवाल पूछने के मामले पर विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने नई व्यवस्था सदस्यों को दी है। अब आगे से पर्ची के बाद एक सप्लीमेंट्री सवाल विधायक पूछ सकेगा। वहीं पर्ची के जरिये सदन में मामला उठाने के बाद सदन के गायब रहने वाले सदस्यों को निलंबित करने की चेतावनी विधानसभा उपाध्यक्ष ने दी है।

सदन में विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि पर्ची के जरिये किसी सदस्य ने मामला उठाया हो, लेकिन यह कोई जरूरी नहीं है कि संबंधित मंत्री इस पर कोई जवाब दें। वहीं उन्होंने उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ को कहा कि अगर आगे से कोई सदस्य जिसने पर्ची के जरिये सदन में मामला उठाया है, लेकिन सदन में नहीं है, लेकिन विधानसभा परिसर में मौजूद है। ऐसे सदस्यों को निलंबित भी आगे से किया जा सकेगा।


वहीं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने जब एक वार्षिक प्रतिवेदन पेश नहीं किया, इस पर भी विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह खासे नाराज हुए। उन्होंने कहा कि वार्षिक प्रतिवेदन वक्त पर तैयार नहीं करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सदन को अगले हफ्ते जानकारी दी जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे