पीएनबी घोटाला: 30 हजार करोड़ तक हो सकता है घोटाला : रणदीप सुरजेवाला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 2:46 PM (IST)

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,500 करोड रुपए के घोटाले पर कांग्रेस जमकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आजादी के बाद यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है। नियमों को ताक में रखकर इतना बड़ा घोटाला किया गया। रणदीप ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो। बैंक घोटालों की जानकारी प्रधानमंत्री को दे दी थी। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 2016 को पीएमओ को जानकारी दी थी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह घोटाला 30 हजार करोड़ तक हो सकता है।

सुरजेवाला ने मोदी सरकार से ये सवाल पुछा है-
- नीरव मोदी के भाग जाने के लिए कौन जिम्मेदार है?
- नीरव मोदी ने पूरे सिस्टम को कैसे बाइपास किया?
- 4 साल तक सभी जांच एजेंसियां क्या कर रही थी?
- वित्त मंत्री और पीएम चुप हैं और समाज कल्याण मंत्री जवाब दे रहे हैं?


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे