ISL-4 : कालू उचे के गोल से दिल्ली ने नॉर्थईस्ट को हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 11:30 AM (IST)

गुवाहाटी। कालू उचे द्वारा 87वें मिनट में किए गए गोल की मदद से दिल्ली डायनामोज ने बुधवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा दिया। मैनुएल एराना के स्थान पर 66वें मिनट में मैदान पर आए उचे ने एक बेहतरीन हेडर के जरिए अंतर पैदा करने वाला गोल किया और एक नीरस मैच को रोमांचक बनाया। नॉर्थईस्ट टीम हालांकि बराबरी का गोल नहीं कर सकी।

इस तरह दिल्ली ने अपने घर में नॉर्थईस्ट के हाथों मिली 0-2 की हार का हिसाब बराबर किया। जहां तक अंक तालिका का सवाल है तो इस मैच के परिणाम से दिल्ली को कोई फायदा नहीं हुआ और न ही नॉर्थईस्ट को हार से नुकसान हुआ। यह अलग बात है कि दोनों हाफ में दिल्ली से बेहतर खेल दिखाने के बाद भी नॉर्थईस्ट टीम हार गई। दिल्ली को कुछ अच्छे बदलाव का फायदा मिला और उचे उसी बदलाव का हिस्सा थे।

बहरहाल, 10 टीमों की तालिका में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी 15 मैचों से 11 अंक लेकर पहले की तरह नौवें स्थान पर है जबकि इस सीजन में सबसे अधिक गोल खाने वाली दिल्ली इस मैच से हासिल तीन अंकों के बावजूद 14 मैचों से 11 अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है। इसका कारण यह है कि गोल अंतर में वह नॉर्थईस्ट से काफी पीछे है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैच का एकमात्र गोल करने वाले उचे 66वें मिनट में मैदान में आए थे और आते ही मानो सोई हुई दिल्ली को जगा दिया। आने के एक मिनट बाद ही उचे ने गोल करने का मौका बनाया। यह दिल्ली का इस मैच में पहला मौका था। बदलावों से दिल्ली का प्रदर्शन कुछ बेहतर होने लगा था। आखिरी मिनटों में दिल्ली अब मेजबान टीम पर हावी होने लगी थी और इसी दौरान 87वें मिनट में डेविड नघाइते ने दाएं कोने से सीधा क्रॉस बॉक्स में दिया और उचे ने हवा में उचकते हुए उसे हेडर के जरिए नेट में डाल दिल्ली को 1-0 से आगे कर दिया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....