बजट में मिली भरतपुर को बहुआयामी सौगात-राजावत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 10:08 AM (IST)

भरतपुर। भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये बजट में भरतपुर को बहुआयामी सौगात देकर जिले का विशेष ध्यान रखा गया है। इस मौके पर उनके साथ महापौर शिव सिंह भौंट, जिला महामंत्री गिरधारी तिवारी, भगवान दास
बंसल, अशोक सिंघल, मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले को अंतरराष्ट्रीय स्थान दिलाने वाले केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पानी के स्थाई समाधान के लिए गंभीरी से बाणगंगा नदी को जोडकर अजान बांध तक पानी लाने की योजना को स्वीकृत कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की पानी का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त योजना से 750 गांवों को सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का ध्यान रखते हुए एक हजार करोड रूपये से व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की घोषणा की गई है। जिससे व्यापारियों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। जिससे राजस्थान के व्यापारियां तथा भरतपुर के तेल व्यापारियों को बहुत लाभ होगा और तेल व्यापार में भरतपुर अग्रणी जिला बनेगा। भरतपुर जिले में दो नई अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट की स्थापना की घोषणा कर त्वरित न्याय के लिए प्रयास किये गए है। भरतपुर जिले में कामां नदबई, नगर से सरकारी काॅलेज की घोषणा करने से शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार होगा। इसके अतिरिक्त जिले के किसानों को राहत देते हुए आवारां गौवंश के निराकरण के लिए जिले में नन्दी गौशाला खोलने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए 50 लाख रूपये बजअ में प्रावधानित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे