भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक नवनीत व दो दलाल गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 10:29 PM (IST)

श्रीगंगानगर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने श्रीगंगानगर के सान्निध्य अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक नवनीत गर्ग (34), दलाल परमजीत कौर (37) एवं जसविन्द्र (32) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही काम में ली गई रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर ली है। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की यह अब तक की 106वीं एवं इस वर्ष की 10वीं डिकॉय कार्रवाई की।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीगंगानगर के सान्निध्य अल्ट्रासाउंड सेंटर में चिकित्सक नवनीत गर्ग दलालों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग परीक्षण करवा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद डिकॉय टीम तैयार की गई। उन्होंने बताया कि डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी को तय 40 हजार रुपए की डिकॉय राशि लेकर दलाल ने मुखबिर के माध्यम से सान्निध्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बुलाया। वहां चिकित्सक नवनीत गर्ग ने डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। इशारा मिलते दी डिकॉय दल ने चिकित्सक नवनीत एवं दोनों दलाल परमजीत एवं जसविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हू-ब-हू की डिकॉय राशि जब्त कर ली।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में सीआई हरिसिंह, श्रीगंगानगर के पीसीपीएनडीटी समन्वयक रणदीप सिंह, आईईसी समन्वयक विनोद विश्नोई, आशा समन्वयक रायसिंह शामिल थे।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान



ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी