बंगाल में पत्रकारों पर हमले के मामले में 3 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 10:21 PM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन 'हिंदू सम्हति' के तीन कार्यकर्ताओं को संगठन की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से पत्रकारों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे संगठन के संस्थापक तपन घोष से पूछताछ की जा रही है।

कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, "हिंदू सम्हति के तीन सदस्यों को बुधवार शाम मीडिया कर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तपन घोष से पूछताछ चल रही है।"

कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों और फोटोग्राफरों के साथ उस समय धक्कामुक्की और मारपीट की गई जब वे कार्यक्रम में ही कथित रूप से हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि वह धर्म परिवर्तन की खबरों की जांच करेगी।

एक अधिकारी ने कहा, "हमने सुना है कि समारोह के अंत में लोगों के बीच धर्म परिवर्तन का मामला हुआ है। हम इसकी जांच करेंगे।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे