चैंपियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी ने एफसी बासेल को 4-0 से रौंदा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 6:09 PM (IST)

बासेल। यूएफा चैंपियन्स लीग में प्री क्वार्टर फाइनल के पहले दौर के मुकाबले में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यहां स्विट्जरलैंड के क्लब एफसी बासेल को 4-0 से करारी शिकस्त दी। बीबीसी के अनुसार, सेंट जेकब-पार्क स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच का पहला गोल मैनचेस्टर सिटी के लिए गुंडोगन ने 14वें मिनट में किया।

इसके बाद, पहले हाफ के 18वें मिनट में बर्नाडरे सिल्वा और 23वें मिनट में शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो ने गोल कर मेहमान टीम को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी शुरुआत से मैनेस्टर सिटी ने मेजबान टीम पर दवाब बनाए रखा।

गुंडोगन ने दूसरे हाफ के 53वें मिनट में अपना दूसरा और मैच का चौथ गोल दागा। मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और सिटी ने 4-0 से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर का मुकाबला 7 मार्च को इतिहाद स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टोटेनहम ने रोमांचक मुकाबले में जुवेंतस को ड्रॉ पर रोका

तुरीन।
यूएफा चैंपियन्स लीग में प्री क्वार्टर फाइनल के पहले दौर के मुकाबले में इंग्लिश क्लब टोटेनहम ने यहां इटली के क्लब जुवेंतस से एक रोमांचक मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ खेला। एलियांज स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए मैच के दूसरे मिनट में ही मेजबान टीम के स्ट्राइकर गोंजालो हिग्वेन ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

जुवेंतस ने अपनी तेज शुरुआत को जारी रखा और नौवें मिनट में टीम को पेनल्टी किक से गोल करने का शानदार मौका मिला, जिसे गोल में बदलकर स्ट्राइकर हिग्वेन ने बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद, टोटेनहम ने मैच में वापसी की और शानदार फॉर्म में चल रहे स्ट्राइकर हैरी केन ने 35वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा।

पहला हाफ खत्म होने से पहले हिग्वेन ने पेनल्टी किक से गोल करने का शानदार मौका गंवा दिया। दूसरे हाफ में टोटेनहम ने सधा हुआ खेल दिखाया और मिडफील्डर क्रिस्टन एरिक्सन ने 71वें मिनट में गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। दोनों टीमों के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर का मुकाबला सात मार्च को वेम्बली स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...