कागिसो रबाडा ने इस भारतीय से की यह गुस्ताखी, लगा जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 5:36 PM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रबाडा के हिस्से में साथ ही एक नकारात्मक अंक आया है। उन्हें मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार रबाडा ने भारतीय पारी के आठवें ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट कर उन्हें पैवेलियन जाने का इशारा किया था और साथ ही उनके खिलाफ कमेंट्स भी किए थे। रबाडा पर ग्राउंड अंपायर इयान गाउल्ड, शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर अलीम दार के अलावा चौथे अंपायर बोंगनी जेले ने अनुच्छेद 2.1.7 के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैच के बाद रबाडा ने अपन गलती को मानते हुए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। इसी कारण किसी भी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 22 वर्षीय रबाडा 26 टेस्ट में 120, 48 वनडे में 75 और 16 टी20 मुकाबलों में 22 विकेट ले चुके हैं। रबाडा ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...