माही बांध की क्षतिग्रस्त नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 159 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी : रामप्रताप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 5:00 PM (IST)

बांसवाड़ा। जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि बांसवाड़ा जिले में माही बांध के नहरी तंत्र के टेल क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 159 करोड़ रुपए के कार्यों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।

डॉ. रामप्रताप ने शून्यकाल के दौरान माही डेम की नहरों के टेल क्षेत्र तक पानी नहीं पहुंचने से फसलों पर पड़ रहे विपरीत असर का मामला उठने पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कई स्थानों पर नहरों के क्षतिग्रस्त होने से टेल क्षेत्र में पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। इस समस्या से निपटने के लिए 159 करोड़ रुपए की लागत से नहरों के सुदृढ़ीकरण के कार्य करवाए जा रहे हैं। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेल क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हेड क्षेत्र का पानी बंद कर टेल तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। फिर भी अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान किया जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे