न्यायाधीश झवेरी ने किया सुबोध पब्लिक स्कूल में ‘लीगल लिट्रेसी क्लब’ का शुभारम्भ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 4:07 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश के.एस. झवेरी ने बुधवार को रामबाग सर्किल स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में ‘लीगल लिट्रेसी क्लब’ का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में झवेरी ने बताया कि विद्यालयों में ‘लीगल लिट्रेसी क्लब’ की स्थापना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व रालसा की एक नई सोच है। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। इस क्लब के माध्यम से विद्यालयों के छात्रों को आसानी से सामान्य कानूनी जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी। प्राधिकरण के सदस्य सचिव न्यायाधीश एस.के. जैन ने बताया कि ऎसे क्लबों में रालसा द्वारा समय-समय पर नई कानूनी जानकारियों की सरल भाषा में तैयार की गई पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की पालना में प्रदेश में स्कूली छात्रों में विधिक जागरुकता लाने के लिए लीगल लिट्रेसी क्लब की स्थापना की जानी है। इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सुबोध

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे