शिविर में महिला हॉकी टीम की इस बात पर ज्यादा ध्यान देंगे कोच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 2:33 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों और कोरिया दौरे की तैयारी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर का आयोजन 16 फरवरी से बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में हो रहा है। इस शिविर के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को 34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर में वे टीम की खिलाडिय़ों की तेजी और फुर्ती पर अधिक ध्यान देंगे।

कोच हरेंद्र ने कहा, यह साल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, टीम के लिए फिट और चोटों से मुक्त रहना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही टीम को फुर्तीला और तेज भी होना होगा, ताकि हम बड़े टूर्नामेंटों के लिए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया दौरे की शुरुआत तीन मार्च को करेगी, जो 12 मार्च तक जारी रहेगा।

इस दौरे पर टीम मेजबान टीम के साथ पांच मैच खेलेगी। कोच ने कहा कि कोरिया दौरा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरिया में ही पांचवीं महिला एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में उसकी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होने में यह दौरा बहुत मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम : सविता, राजानी एतिमार्पु, स्वाति (गोलकीपर), दीप ग्रेस एक्का, पी. सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, हनियालुम लाल रुआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिज, नीलू दादिया (डिफेंडर), नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम. लिलि चानु, नीलांजनी राय, सुमन देवी थोंडम (मिडफील्डर), रानी, वंदना कटारिया, रीना खोक्कर, अनुपा बार्ला, सोनिका, लालरेसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर (फॉरवर्ड)।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...