ऑक्सफैम इंटरनेशनल के अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 09:59 AM (IST)

ग्वातेमाला। परोपकारी संगठन ऑक्सफेम इंटरनेशनल के अध्यक्ष जुआन अल्बर्टो फुएंतेस को ग्वातेमाला में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ग्वातेमाला के वित्त मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के एक मामले में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी का ऑक्सफेम में उनकी भूमिका से कोई संबंध नहीं है, लेकिन हैती में संगठन के कर्मचारियों द्वारा वैश्याओं की सेवाएं लेने का खुलासा होने के कारण पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही इस संस्था पर अलबर्टो की गिरफ्तारी से और दबाव बढ़ेगा।

ऑक्सफैम इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक विनी ब्यानिमा ने इस मामले को लेकर कहा, ‘‘उन्होंने (अलबर्टो) हमें आश्वासन दिया है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने जानते बूझते किसी नियम या प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे