गड्‌ढों की फोटो भेजिए विभाग 96 घंटों में भरेगा नहीं तो जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 6:23 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मार्च से कोई भी व्यक्ति हरपथ एप्प डाउनलोड कर विभाग को सडक़ पर गड्ढों की जानकारी भेज सकेगा। विभाग 96 घंटों में इस पर कार्यवाही करेगा अगर 96 घंटों की समयवधि के अन्दर-अन्दर गड्ढा नहीं भरा तो विभाग उसका जुर्माना भरेगा। राव नरबीर आज हरपथ हरियाणा एप्प की समीक्षा के लिए बुलाई गई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे हरपथ हरियाणा एप्प पर तेजी से कार्य करें क्योंकि हरपथ हरियाणा निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है अब निविदाएं खोली जानी और मार्च, 2018 से हरपथ एप्प का कार्य आवंटित कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इसका मॉनिटरिंग करेगा।
उन्होंने बताया कि लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि राज्य में पांच एजेंसियों के माध्यम से सडक़ों के निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जाता है। शहरों में स्थानीय निकायों, नगरपालिका, नगर निगमों या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जाता है जबकि ग्रामीण सडक़ों का निर्माण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा अन्य सडक़ों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे